जहां की बोली-भाषा समझें, वहीं करें शिक्षकों की पोस्टिंग-ट्रांसफर

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को स्कूलों के प्रिंसिपल व टीचर्स की पोस्टिंग-ट्रांसफर मामलों में व्यावहारिक तरीका अपनाने काे कहा है। काेर्ट ने कहा कि टीचर्स की पोस्टिंग-ट्रांसफर में प्रयास करें कि उन्हें उस जगह लगाया जाए, जहां कि वे स्थानीय बोली-भाषा अच्छी तरह समझते हों।


इससे न केवल बच्चों को शिक्षा देने का उद्देश्य सफल होगा, बल्कि राज्य के शिक्षा स्तर की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। जयपुर से भीलवाड़ा स्थानांतरित की गई महिला प्रिंसिपल रचना तिवाड़ी का ट्रांसफर आदेश रद्द करते हुए जस्टिस एसपी शर्मा ने यह निर्देश दिए।  काेर्ट ने रचना के इसी साल 29 सितंबर काे किए गए ट्रांसफर आदेश को भी मनमाना बताते हुए रोक लगा दी। अदालत ने सैकंडरी शिक्षा निदेशक से भी जवाब मांगा है।