जल्द ही सरकारी क्षेत्र का पहला होम्योपैथिक कॉलेज खुलेगा। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने होम्योपैथी को एएए (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और एएनएम) के लिए अधिकृत करने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि फिलहाल चार निजी क्षेत्र में कॉलेज संचालित है, जबकि सरकारी क्षेत्र का कॉलेज इस क्षेत्र में भी होना चाहिए। हमारी कोशिश रहेगी कि अगले बजट में राजस्थान के पहले सरकारी होम्योपेथी कॉलेज की घोषणा करवाई जाए। अन्य चिकित्सा पद्धतियों के साथ लोगों में होम्योपैथी के प्रति भी विश्वास बढ़ रहा है।
यही वजह है कि सरकार ने 24 तरह की होम्योपैथी दवाओं को 'ट्रिपल ए' यानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और एएनएम के जरिए आमजन तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके लिए सभी कार्यकताओं को पहले प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। इस दौरान सुबोध कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में शासन सचिव आयुष गायत्री राठौड़, कॉलेज और स्कूली शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड ने भी संबोधित किया।